बिजनौर में 16 अप्रैल को जनसभा करेंगी बसपा प्रमुख मायावती
लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में 16 अप्रैल को बिजनौर में एक चुनावी सभा करेंगी।
पार्टी की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई और बताया गया कि मायावती देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देश भर में जनसभा कर रही हैं। इसी क्रम में 16 अप्रैल (मंगलवार) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के नुमाईश मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि देश में ’बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय’ के व्यापक हित व कल्याण के मद्देनजर ही बसपा इस लोकसभा आमचुनाव में किसी भी, पार्टी अथवा गठबन्धन आदि से कोई तालमेल या समझौता किये बिना ही पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले यह संसदीय आमचुनाव लड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।