दिल्ली की घटना पर मायावती बोलीं, दोषियों को मिले सजा
लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली की घटना में हुई छात्र-छात्राओं की मौत पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को सजा जरूर मिले।
पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार की शाम को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेन्ट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं दो छात्राओं व एक छात्र की हुई मौत अति-दुखद। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। दोषियों को सजा के साथ ही सरकार द्वारा सुधारात्मक कदम भी ज़रूरी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।