तबादलों में भ्रष्टाचार, सरकार कराएं जांच: मायावती

WhatsApp Channel Join Now
तबादलों में भ्रष्टाचार, सरकार कराएं जांच: मायावती


लखनऊ, 20 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में तबादलों को लेकर

भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है। मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि अधिकांश राज्यों की तरह यूपी में भी हर स्तर पर सरकारी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार व हिस्सेदारी के आरोपों से घिरे तबादलों की चर्चा लगातार हो रही है। मुख्यमंत्री को इन खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए न केवल भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग आदि को सक्रिय करना चाहिए, बल्कि समयबद्ध एसआईटी का गठन कर जनता व देश के हित में जांच कराना चाहिए। इसके साथ ही व्यवस्था में आवश्यक सुधार करना भी जरूरी है। यूपी के मुख्यमंत्री जितनी जल्दी सरकारी भ्रष्टाचार व अफसरों की दुर्भावनापूर्ण मनमानी पर सख्त कार्रवाई करेंगे, उतना ही बेहतर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story