परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने कांशीराम का किया याद

WhatsApp Channel Join Now
परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने कांशीराम का किया याद


लखनऊ, 09 अक्टूबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बामसेफ, डीएस फोर व बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

साथ ही उन्होंने यूपी व देश भर में उन्हें विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पार्टी के सभी लोगों व अनुयाइयों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

मायावती ने कहा कि गांधीवादी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि उनकी हितैषी नहीं बल्कि उनकी ’आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट’ की राह में बाधा हैं, जबकि अम्बेडकरवादी बसपा उनकी सही-सच्ची मंज़िल है, जो उन्हें ’माँगने वालों से देने वाला शासक वर्ग’ बनाने के लिए संघर्षरत, यही आज के दिन का संदेश।

उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के लिए गरीबी, बेरोजगारी व जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार से लगातार तंग व लाचार जीवन जीने को मजबूर होने से यह साबित है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज़ रहने वाली कांग्रेस व भाजपा आदि की सरकारें न तो सही से संविधानवादी रही हैं और न ही उस नाते सच्ची देशभक्त।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story