मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में की बैठक, भतीजे आकाश को बनाया उत्तराधिकारी
लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में ऑल इंडिया बैठक की। इस बैठक में देश के सभी राज्यों के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे और आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान यह भी खबर आ रही है कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक में विरोधी पार्टियों द्वारा जन व देशहित की नीति व सिद्धांत के बजाय ज्यादातर धनबल, लुभावने वादों और छलावा पूर्ण दावे के सहारे राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ का सही सामना करने के लिए डबल मेहनत से संगठन की मजबूती व जनाधार को बढ़ाने का आह्वान किया ताकि 'वोट हमारा,राज तुम्हारा' की लगातार चली आ रही शोषणकारी व्यवस्था से सर्वसमाज के गरीबों को जल्द मुक्ति मिल सके।
उन्होंने कहा कि हाल ही सम्पन्न हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए कभी न पूरा करने वाले लुभावने वादे कर चुनाव को इस हद तक प्रभावित किया गया। चुनाव का माहौल बहुकोणीय संघर्ष होने के बावजूद चुनाव के परिणाम एक तरफ ही जाना चर्चा का विषय है। इसी प्रकार से विपक्षी दल लोकसभा चुनाव भी लड़ेगी। इन सब बातों से लोगों को सजग व सावधान करना जरूरी होगा कि लुभावने वादों से नहीं, लोगों का जीवन सुधारने वाला प्रयास ही देश को आगे लेजा सकता है। सरकार कोदेश की 140 करोड़ जनता के हिसाब से रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे।
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जातिवादी, सांप्रदायिक और धार्मिकता के गैर जरूरी रंग में झोंककर प्रभावित करने का प्रयास होगा। ताकि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ने आदि से लोगों का ध्यान भटकाया जाए।
बसपा प्रमुख ने बैठक में एक बार फिर यह दोहराया कि चुनावी गठबंधन से बसपा को नुकसान ज्यादा होता है। इसलिए पार्टी अपने ईमानदार नेताओं और बाबा साहेब के सिद्धांतों पर इस लोकसभा के चुनाव मैदान में उतरेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।