स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने देशवासियों को बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने देशवासियों को बधाई दी


लखनऊ,15 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के 140 करोड़ की गरीब, मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुश व खुशहाल पायेंगे, जिससे देश का मान सम्मान में चार चांद लगेगा। लेकिन यह तभी संभव है, जब केंद्र सरकार और यूपी सरकार की सोंच 'हर हाथ को काम देने वाली' सही संवैधानिक अर्था सच्ची अम्बेडकरवादी होगी जैसा कि यूपी की चार बार रही बसपा की सरकार में करके दिखाया।

स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा और इनकी सरकार में हर घर तिरंगा के तहत मिलकर तिरंगा फहराएं। देशभक्ति की अलख जगाएं स्लोगन वाले प्रचार एवं विज्ञापनों का संज्ञान लेते हुए मायावती ने इसे राजनीति से अधिक प्रेरित ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास बताया।

मायावती ने कहा कि देशभक्ति की भावना की रति भर भी कोई कमी नहीं है। अब है बल्कि उनकी देशभक्ति का ही परिणाम है कि अपार गरीबी,बेरोजगारी, महंगाई आदि के कारण करोड़ों लोगों को दाल—रोटी भी सही से नहीं मिल पा रहा है। फिर भी वे सभी गरीब व मेहनतकश लोग देश की तरक्की व विकास में पूरे तन मन धन से लगातार संघर्षरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story