मायावती ने फतेहपुर की घटना को लेकर सरकार पर बोला हमला

WhatsApp Channel Join Now
मायावती ने फतेहपुर की घटना को लेकर सरकार पर बोला हमला


लखनऊ, 09 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चार लोगों की हत्या की घटना पर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ध्यान दे।

बसपा प्रमुख ने बुधवार काे एक्स पर लिखा है कि यूपी में हर रोज छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण और उत्पीड़न हो रहा है। हाल ही में फतेहपुर जिले के एक ही किसान परिवार के तीन क्षत्रिय और एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। वहां के लोगों में काफी दहशत है। उन्होंने मांग की है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को समय से न्याय दिलाए। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story