मयंक श्रीवास्तव बने सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव
प्रयागराज, 15 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मयंक श्रीवास्तव को सपा मजदूर सभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।
यह जानकारी सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने गुरूवार को देते हुए बताया कि मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने आज मनोनयन पत्र जारी किया और आशा व्यक्त किया कि मयंक के राष्ट्रीय महासचिव बनने से पार्टी पूरे देश में मजबूत होगी। मयंक के मनोनयन पर पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव सहित विधायक एवं पूर्व विधायकगण आदि ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।