योगी सरकार की अगुवाई में उत्तर प्रदेश से हुआ सर्वाधिक नामांकन
लखनऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षा के प्रति समर्पित योगी सरकार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश ने इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत एक और कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता अर्जित की है। यूपी ने देश में सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार 347 नामांकन कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक नामांकन किया है। नामांकन के मामले में देश के 50 जिलों में यूपी के 12 जनपद शामिल देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले 50 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 12 जनपद प्रमुख हैं। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, हरदोई, आजमगढ़, कानपुर देहात, बरेली, आगरा, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, बाराबंकी और बिजनौर शामिल हैं।
इंस्पयार योजना की शुरुआत से अब तक के नामांकन की संख्या
------------------------------------
सत्र नामांकन संख्या
------------------------------------
2019-20 - 33134
2020-21 - 25166
2021-22 - 27108
2022-23 - 31932
2023-24 - 50329
2024-25 - 210347
दूसरे स्थान पर राजस्थान और अंतिम पायदान पर नागालैंड
उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान (1,55,415 नामांकन) और कर्नाटक (1,05,613 नामांकन) को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश ने राजस्थान से 54,932 और कर्नाटक से 1,04,734 अधिक नामांकन प्राप्त किए हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष से 14 अधिक नामांकन कराने वाले नागालैंड को अंतिम पायदान पर संतोष करना पड़ा है।
कहते हैं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के संबंध में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और समुदाय के सम्मिलित प्रयास से यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता मिली है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के छात्रों की नवाचार की क्षमता और रचनात्मकता को दर्शाती है, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।