मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अमन कायम रखने की अपील

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अमन कायम रखने की अपील
WhatsApp Channel Join Now
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अमन कायम रखने की अपील


लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में मदरसे को तोड़े जाने के बाद हुई हिंसा पर लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अमन कायम रखने की अपील की। मौलाना फरंगी महली ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमान पूरी तरह से अमन कायम रखते हुए कानूनी रास्ता अपनाएं। किसी भी परिस्थिति में हिंसा का रास्ता ठीक नहीं है।

मौलाना ने कहा कि जिस तरह से मस्जिद, मदरसे को शहीद किया गया है उससे मुसलमानों, हक पसंद इंसानों को तकलीफ हुई है। सरकार को चाहिए कि इस मामले की जांच कराए। इस मामले से जुड़ी सही बात सामने लाई जाए।

उन्होंने मुसलमानों को अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरे तरीके से अमन कायम रखा जाये। किसी प्रकार की कोई हिंसा न की जाये। हमारी अपील है कि हर स्थिति में अमन को बरकरार रखा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story