बरेली के मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी

बरेली के मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी
WhatsApp Channel Join Now
बरेली के मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी


बरेली, 11 मार्च (हि.स.)। जनपद में वर्ष 2010 के दंगे का मुख्य मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एडीजे प्रथम फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने सोमवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। सीओ फर्स्ट संदीप कुमार को आदेश हुआ है कि 13 मार्च तक नोटिस को तामील करवाकर मौलाना को गिरफ्तार कर हर हाल में कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी को नोटिस तामील कराने में फेल रहने पर कोर्ट ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को आदेश जारी करके प्रेमनगर इंस्पेक्टर के खिलाफ दंडात्मक और विभागीय कार्यवाही करने का भी आदेश दिया है। इस आदेश की एक कॉपी आईजी डॉक्टर राकेश सिंह को भी भेजी गई है।

कोर्ट ने मौलाना तौकीर रजा को 2010 में हुए बरेली दंगे का मुख्य आरोपी मानते हुए 11 मार्च को कोर्ट में तलब किया था। समन तामील कराने का आदेश प्रेमनगर इंस्पेक्टर को दिया था। इंस्पेक्टर ने तौकीर रजा के न मिलने के कारण समन को तामील नहीं कराया और समन उनके घर पर चस्पा नहीं किया।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने इस तरह की अपनी पूरी आख्या कोर्ट में भेज दी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर प्रेमनगर के खिलाफ सीआरपीसी 1860 की धारा 173 के अंतर्गत विभागीय कार्रवाई कर दंडात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने मौलाना तौकीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर सीओ फर्स्ट संदीप सिंह को 13 मार्च तक गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story