मथुरा : ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दिल्ली परिवार के मां-बेटे सहित तीन की मौत
मथुरा, 11 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली से वृंदावन में बिहारी जी दर्शन को आ रहे एक परिवार की कार में गुरुवार शाम आगरा-दिल्ली हाईवे जैत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई, जबकि बच्चे सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम गृह की मोर्चरी भिजवाकर क्षतिग्रस्त कार को सड़क से किनारे कराया है।
दिल्ली के पंजाबी बाग सेमसुदा काॅलोनी निवासी दीपक, उनकी मां स्नेहलता, पिता ज्ञान चंद्र और दीपक के दोस्त की पत्नी प्रीति त्यागी व एक बच्चा बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए गुरुवार वृंदावन आ रहे थे। आगरा दिल्ली हाईवे पर जैंत थाना क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में 33 वर्षीय दीपक कनौजिया पुत्र ज्ञानचंद, उनकी मां 55 वर्षीय स्नेह लता पत्नी ज्ञान चंद और दोस्त की पत्नी 26 वर्षीय प्रीति त्यागी पत्नी विशाल त्यागी निवासी गढ़ दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और एक बच्चा घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची थाना जैंत पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए अन्य परिवारीजनों को सूचना दे दी है। घायल पिता और बच्चे को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।