मथुरा: कोहरे और ठंड से महिला सहित तीन की मौत
मथुरा, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कोहरे और सर्दी के कारण बुधवार को एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बुधवार जिला अस्पताल के गेट नंबर दो के बाहर 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि डेढ़ दो बजे तक इस व्यक्ति को अस्पताल के आसपास घूमते देखा गया था। इसके बाद सुबह के समय इसके शव को कुत्ते नोच रहे थे। बाद में घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को राहगीरों द्वारा दी गई तो शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। दूसरी घटना भूतेश्वर क्षेत्र में की बताई गई है। जिसमें एक दुकान के बाहर 60 वर्षीय महिला का शव मिला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के शव को देखकर लगता है कि उसकी ठंड से मौत हुई है। वहीं मसानी क्षेत्र की श्यामसुंदर कालोनी में रहने वाले एक 70 वर्षीय वृद्ध को तेज सर्दी से अचेता अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।