मथुरा को और ऊंचाईयों पर ले जाना ही मेरा संकल्प : महापौर


- नवनिर्वाचित महापौर और सभी पार्षदों ने ली शपथ
मथुरा, 26 मई (हि.स.)। वेटरिनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में शुक्रवार को महापौर विनोद अग्रवाल को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर ने 70 पार्षदों को शपथ दिलाई। वेटरिनरी विश्व विद्यालय के सभागार में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया ।
शुक्रवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने शपथ ग्रहण के दौरान कहा कि आने वाले वर्षों में मथुरा को और ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कार्य करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरीके से ब्रज के विकास पर फोकस किए हैं उसी दिशा में सभी के सहयोग से निगम को आगे ले जाना है।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए हमें जो अवसर मिला है, उसमें सभी को राष्ट्रीय विकास के कार्यों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। अब तक जो विकास कार्य मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्र में हुए हैं उन्हें और ऊंचाईयों पर ले जाना है। विश्व के कोने-कोने से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निगम को काम करना है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने नवनिर्वाचित पार्षदों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के लिए तो काम करें, साथ ही उन पार्षदों से सीखें जो लगातार चौथी बार निगम में पार्षद के रूप में जीत कर आए हैं। उन्होंने कहा कि सभासद बनना तो आसान है, लेकिन अपने ही क्षेत्र से लगातार जीतना सीख का काम है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 75 वर्षों में प्रदेश में तीर्थस्थलों के विकास के लिए किसी मुख्यमंत्री ने वो कार्य नहीं किया जो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया है। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही मथुरा के कई क्षेत्रों की तीर्थ स्थल घोषित किया। अयोध्या बनारस के बाद मथुरा को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी को कार्य करना होगा।
उ.प्र. कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन पूर्व सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में जनपद में जितने विकास कार्य हुए हैं वे तारीफ के काबिल हैं। योगी-मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है, जिसमें सबके प्रयास की आवश्यकता है। नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों पर मथुरा-वृन्दावन के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है।
उ.प्र. तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ब्रज के विकास के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में सरकार द्वारा धन भी आवंटित किया जा रहा है।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने का कि 2017 से 22-23 तक मथुरा वृन्दावन और उससे लगे तीर्थस्थलों के विकास के लिए बहुत काम किया गया है। काम गली मौहल्ले और सड़कों पर देखने को मिल रहे हैं। प्रत्येक पार्षद के लिए उसका क्षेत्र तीर्थ स्थल है उसी के अनुरूप वह विकास के लिए कार्य करें।
इससे पूर्व नगर आयुक्त अनुनया झा ने नगर निगम के निर्वाचित महापौर और पार्षदों का परिचय कराया। अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह अनिल कुमार ने सभी का स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विधायक राजेश चौधरी ओमप्रकाश सिंह, , डा. देवेन्द्र शर्मा पूरन प्रकाश भुवन भूषण कमल के अलावा जिलाधिकारी पुलकित खरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेलेश कुमार पांडेय एवं 70 वार्डों के पार्षदगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।