मथुरा : बूढ़ी मां के सामने हुआ सम्पत्ति विवाद, भाई की मृत्यु के बाद दूसरे भाई से बहनों का झगड़ा

मथुरा : बूढ़ी मां के सामने हुआ सम्पत्ति विवाद, भाई की मृत्यु के बाद दूसरे भाई से बहनों का झगड़ा
WhatsApp Channel Join Now


मथुरा : बूढ़ी मां के सामने हुआ सम्पत्ति विवाद, भाई की मृत्यु के बाद दूसरे भाई से बहनों का झगड़ा


मथुरा, 19 जनवरी(हि.स.)। मथुरा में एक बार फिर व्यक्ति की मौत के बाद संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के इंतजार में था, पर बहनों का संपत्ति को लेकर दूसरे भाई से झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना पर पुलिस ने शव को मोक्ष धाम भेजने के बजाय पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया।

शहर कोतवाली के अंतर्गत कंकाली मंदिर क्षेत्र में रहने वाले अशोक चौधरी(63) का बीमारी के कारण शुक्रवार दोपहर को निधन हो मया। उनके कोई संतान नहीं थी। उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था। इस कारण उसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था। निधन की खबर पाकर उनकी तीनों बहनें अपने भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए घर पहुंची लेकिन मृतक अशोक के छोटे भाई योगेश ने बहनों को अपने भाई का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। इसको लेकर बहनों का भाई से काफी विवाद हो गया। आखिरकार शाम को पुलिस अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। बहनों का आरोप है कि छोटे भाई योगेश का भाई अशोक के घर आना-जाना नहीं है तो अंतिम समय में वह क्यों उसका अंतिम संस्कार करने आया है। अशोक भैया तो अपनी वृद्ध मां के साथ रहते थे। बहनों की मानें तो भाई योगेश की नजर अशोक की संपत्ति पर है। इसलिए वह अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ा है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने काफी समय तक दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस मृतक अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इससे पाले भी मसानी क्षेत्र स्थित मोक्षधाम पर तीन बहनें अपनी मां की संपत्ति पर हक को लेकर आमने-सामने आ गई थी। कई घंटे तक अपनी मां का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story