मथुरा : टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, टांसपोर्टर अब भी फरार
मथुरा, 19 मार्च (हि.स.)। थाना रिफाइनरी पुलिस ने गत दिवस इंडस्ट्रियल एरिया साइड-बी में एक टांसपोर्टर के बाड़े में टैंकर से तेल चोरी के मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनका एक टांसपोर्टर अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।
गौरतलब हो कि शनिवार शाम स्वाट और इलाका पुलिस ने रिफाइनरी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया साइट-बी स्थित एक ट्रांसपोर्टर के बाड़े में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर, 130 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरी कैन व खाली कैन बरामद कर नामजद पुष्पेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह निवासी नगला अर्जुन, बलदेव, पुष्पेन्द्र पुत्र उदय सिंह निवासी नगला अर्जुन बलदेव, संजय कुमार निवासी वसुंधरा कॉलोनी बरारी, मनोज बिंदल निवासी अशोका सिटी गोदावरी ब्लॉक गोवर्धन चौराहा, अनुज निवासी अगनपुरा, शिशुपाल निवासी नरसी पुरम गिरफ्तार कर लिया। रविवार को इसकी सूचना पर पहुंची पूर्ति विभाग की टीम ने बरामद पेट्रोलियम पदार्थ की जांच/टेस्टिंग को नमूने लैब भिजवाये। विदित रहे कि इस मामले में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील कुमार तिवारी तहरीर पर सात नामजदों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत त्यागी ने बताया कि इस मामले में ट्रांसपोर्टर प्रकाश अग्रवाल फरार चल रहा है। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। बताते हैं कि टैंकर की भंडारण क्षमता 20 हजार लीटर थी, टैंकर के पास कुछ अन्य पेट्रोलियम चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण पाए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।