मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन लुटेरे, कई घटनाओं का हुआ खुलासा

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन लुटेरे, कई घटनाओं का हुआ खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन लुटेरे, कई घटनाओं का हुआ खुलासा


मथुरा, 16 दिसम्बर (हि.स.)। सुरीर थानाक्षेत्र में खायरा नहर के पास पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने उनके एक साथी को भी दबोच लिया। इनके कब्जे से लूटी रकम, बाइक, ज्वैलरी व असलहा बरामद किये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शनिवार दोपहर को प्रेसवार्ता कर बताया कि शुक्रवार रात प्रभारी निरीक्षक सुरीर प्रमेन्द्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी राकेश यादव खायरा नहर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम को देख फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की। इस दौरान पैर में गोली लगने से अजीत निवासी गांव मेघपुर, फरह, राजकुमार निवासी गांव अंडला, खैर, अलीगढ़ घायल हो गया तो कुलदीप निवासी अंडला, खैर, अलीगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने 15 दिन पहले एक दिसम्बर को गांव खायरा के निकट लूट की वारदात हुई थी। भरतपुर के ग्राम थैरावर कुम्हेर निवासी अरविन्द कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के बाइक पर सवार होकर ग्राम एदलपुर थाना खैर अलीगढ अपनी ससुराल जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर महिला से कानों के कुण्डल, गले का मंगलसूत्र व दो अंगूठियां लूट ली थीं।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अजीत उर्फ टैनी शातिर लुटेरा है। इसने दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके से 21 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस अजीत की तलाश कर रही है। इसके अलावा अजीत पर सुरीर, बल्देव, शहर कोतवाली, जमुनापार, रिफाइनरी, आगरा के सिकंदरा, कागरौल और हाथरस के सादाबाद थाना में मुकदमा दर्ज हैं।

राजस्थान के महुआ में अजीत ने ड्राइवर को बंधक बनाकर बोलेरो गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके पास से नई दिल्ली के थाना सराय रोहिता में हुयी 21 लाख रुपये की लूट से संबंधित एक लाख रुपये बरामद हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story