मथुरा में पानी की टंकी हुई धराशाही, कईयों के दबने की आशंका

मथुरा में पानी की टंकी हुई धराशाही, कईयों के दबने की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा में पानी की टंकी हुई धराशाही, कईयों के दबने की आशंका


मलबे से तीन लोगों को निकाला गया बाहर

मथुरा, 30 जून(हि.स.)। कृष्णा बिहार इलाके में रविवार की शाम एक पानी की टंकी बरसात के चलते धराशाही हो गई। जिसके नीचे कई लोगों के दबने की आशंका है। नगर निगम क्षेत्र के कृष्णा बिहार में पानी की टंकी के गिरने के बाद मलबे में से तीन लोगों को निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौजूद हैं। फायरबिग्रेड की टीम और एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है।

रविवार शाम को महानगर के बीएसए कॉलेज के समीप कृष्ण विहार कॉलोनी में करीब तीन साल पूर्व बनी एक पानी की टंकी ओवरहेड भरवाराकर गिर पड़ी,जिसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे दल बल के साथ पहुंच गए। मलबे के नीचे दबे तीन लोगों को निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस टंकी का गिरना इंजीनियरिंग की कमी को दर्शाता है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दवे लोगों को निकाला है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story