मथुरा : रावण की लंकेश भक्त मंडल ने की आरती, किया पुतला दहन का विरोध
सती प्रथा बंद हुई है उसी तरह रावण का पुतला दहन भी बंद होना चाहिए : ओमवीर सारस्वत
मथुरा, 24 अक्टूबर(हि.स.)। लंकेश भक्त मंडल के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत ने मंगलवार को शिव तांडव स्त्रोत के रचियता दशानन की यमुनापार स्थित शिव मंदिर पर महाआरती की एवं रावण के स्वरूप द्वारा भगवान भोलेनाथ की उपासना की। इस मौके पर भक्त मंडल ने रावण के पुतला दहन का विरोध भी किया।
विजयादशमी पर्व पर जहां देश भर में रावण दहन हो रहा है, वहीं लंकेश भक्तों के द्वारा यमुनापार स्थिति शिव मंदिर पर रावण के स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सारस्वत ब्राह्मणों के अलावा अन्य शिव भक्तों ने भी रावण की महाआरती की। रावण के स्वरूप के द्वारा सनातन विधि से भगवान भोलेनाथ की शिव लिंग पर जलाभिषेक किया। रावण के स्वरूप के द्वारा एवम शिव भक्तों के द्वारा भोले नाथ की आरती की गई।वाद में फिर लंकेश भक्तों के द्वारा महाराज दशानन की महाआरती की गई।
इस मौके पर लंकेश भक्त मंडल के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत ने कहा कि रावण प्रकांड विद्वान महापंडित थे। भगवान श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त करने हेतु रावण से भगवान भोलेनाथ की पूजा कराई थी। रावण सीता जी को अशोक वाटिका के अपने साथ लेकर आए थे। भगवान श्री राम ने जब उन्हें अपना आचार्य बनाया था तो अब हमारी समाज के कुछ लोग उनका पुतला दहन करके क्यों अपमान कर रहे हैं। हिंदू संस्कृति में एक व्यक्ति का एक बार ही अन्तिम संस्कार किया जाता है। प्रकांड महा ज्ञानी महात्मा रावण का पुतला दहन बंद होना चाहिए। जिस तरह सती प्रथा बंद हुई है उसी तरह रावण का पुतला दहन भी बंद होना चाहिए। रावण का पुतला दहन एक तरह से ब्राह्मणों के साथ साथ विद्वता का भी अपमान है।
इस अवसर पर संजय सारस्वत, देवेंद्र वर्मा, हरिश्चंद सारस्वत, ब्रजेश सारस्वत, सुनील सारस्वत, एस के सारस्वत, यमुना प्रसाद यादव, चंद्रमोहन सारस्वत देवेंद्र सारस्वत किशन सारस्वत, अनिल सारस्वत, अजय सारस्वत कृष्ण गोपाल सारस्वत मुकेश सारस्वत, ड्रा देव बालयोगी, रजत सारस्वत भूपेंद्र धनगर अरुण भारद्वाज आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे। मंदिर में जय लंकेश के जय शिव के नारे लगाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।