मथुरा : कोसीकलां पुलिस ने ट्रक से जब्त की 35 लाख की अंग्रेजी शराब, चालक-क्लीनर फरार

मथुरा : कोसीकलां पुलिस ने ट्रक से जब्त की 35 लाख की अंग्रेजी शराब, चालक-क्लीनर फरार
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा : कोसीकलां पुलिस ने ट्रक से जब्त की 35 लाख की अंग्रेजी शराब, चालक-क्लीनर फरार


मथुरा, 21 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर ट्रक से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां बरामद की हैं। बरामद शराब की कीमत 35 लाख रुपये है। पुलिस को देख कर ट्रक सवार दो व्यक्ति भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है।

एसपी देहात ने बताया कि कोसीकलां पुलिस कोटवन पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ट्रक में शराब भरी हुई है। इस पर पुलिस ने दस बिसा के समीप बम्बे की पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। चालक ने पुलिस को देख कर पहले ही ट्रक को रोक दिया। कूद कर खेतों की ओर भाग गए। पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दूरी काफी होने की वजह से दोनों कड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने ट्रक को देखा तो उसमें मूंगफली भरी हुई थी। बोरियों को देखा गया तो उनके नीचे पंजाब की अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां रखी हुई थीं। पुलिस ने शराब के साथ-साथ बीस लाख रुपये कीमत का ट्रक भी पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का भी प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story