होली फेस्टिवल के नाम पर शबाब-शराब का अर्धनग्न प्रदर्शन, विदेशी बालाओं ने परोसी शराब
वृन्दावन की पॉश कॉलौनी में लाडली बिल्डर ग्रुप के कार्यक्रम में नचाई बार बालाएं
मथुरा, 24 मार्च (हि.स.)। ब्रज की मर्यादित होली की समृद्ध परंपरा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। जहां होली मिलन समारोह के नाम पर बिगड़ैल रईसों ने अर्धनग्न विदेशी बालाओं को न सिर्फ नचाया, बल्कि कॉकटेल थीम पार्टी में जाम भी छलकाए। वृन्दावन की ओमैक्स सिटी में हुये विदेशी बालाओं के साथ अर्धनग्न डांस और शराब पार्टी के मामले का आखिरकार पुलिस ने रविवार को संज्ञान ले लिया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के आयोजत किया गया था, जिसके संबंध में कोतवाली वृन्दावन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आयोजक और इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
छटीकरा रोड स्थित ओमैक्स आवासीय सोसायटी के क्लब में 21 फरवरी को आयोजित ग्रैंड होली फेस्टिवल के नाम पर देखने को मिलाए, जिसका आयोजन लाडली बिल्डर ग्रुप ने किया। जिसका नाम भी ब्रज की आराध्या श्रीराधारानी के ही एक नाम पर आधारित है। इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की नाक के नीचे होने वाले भोड़ेपन का पता चला। जहां यह आयोजन चल रहा था, वहां से क्षेत्राधिकारी सदर का कार्यालय तथा सांसद हेमामालिनी का आवास काफी नजदीक है। दो दिन बाद वायरल हुए आयोजन के 51 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह वैले डांस कर रही विदेशी युवती के चारों ओर जाम लेकर रईसजादे ठुमके लगाते हुए हाथों में जाम लहरा रहे हैं।
पॉश कॉलौनी में हुई इस हाई प्रोफाइल फिल्मी स्टाइल पार्टी में मौजूद लोगों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। बाकायदा व्यवस्थाओं को कायम रखने के नाम पर तैनात बाउंसर भी देखे जा सकते हैं। हालांकि इस सब से स्थानीय पुलिस पूरी तरह अंजान है। जिसे वीडियो वायरल होने के बाद ही आम लोगों की तरह आयोजन का पता लग सका। आबकारी विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए अस्थाई शराब लाइसेंस दिया गया था। जो धर्मक्षेत्र की मयार्दा और होली की पवित्रता के भाव से पूरी तरह बेखबर है। इस सबसे ऊपर बार बालाओं का डांस विकसित होते वृन्दावन के स्वरुप के प्रति चिंतित करने वाला है। प्रभावशाली वर्ग के आयोजकों पर कानूनी शिकंजे की संभावना कमजोर ही प्रतीत होती है। ऐसे में स्थानीय लोगों में तमाम चचाओं का बाजार गर्म है।
मुख्यमंत्री योगी से धमार्चार्य करेंगे शिकायत
वृन्दावन तीर्थनगरी में हुए विदेशी बार बालाओं के फूहड़ और अश्लील नृत्य के साथ ही बिगड़ैल समाजसेवियों द्वारा जाम छलकाने के मामले में संतों और धमार्चायों में खासा रोष है। संतों ने इसे पूर्णतः अनैतिक,अराजक,अधार्मिक और आपराधिक करार देते हुए शासन-प्रशासन से आयोजकों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है कि भविष्य में स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही और आबकारी अफसरों की मनमानी पर भी लगाम लगाई जाए।
महामण्डलेश्वर भास्करानंद महाराज, महंत फूलडोल महाराज, महामण्डलेश्वर आदित्यानंद महाराज, आचार्य बद्रीश आदि संतों व धमार्चार्यों ने आगामी 27 मार्च को मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में इस मामले की शिकायत करने की बात कही है। संतों ने कहा कि तीर्थ और धर्मक्षेत्र की मयार्दा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।