मथुरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में बस चालक की मौत, 15 यात्री घायल

मथुरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में बस चालक की मौत, 15 यात्री घायल
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में बस चालक की मौत, 15 यात्री घायल


मथुरा, 22 अप्रैल (हि.स.)। सुरीर थाना क्षेत्रांतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 85 के पास सोमवार को नोएडा जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर वाहन से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने दावा किया है कि चालक को नींद का झोंका आने के कारण यह हादसा हुआ है।

बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस सवारियां लेकर नोएडा जा रही थी। सोमवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 85 के पास चालक को नींद की झपकी आयी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। घायलों में कंडक्टर अलीगढ़ निवासी विष्णु कुमार, पप्पू , रामप्रीत, सनी पाल सिंह निवासी, अमीरुद्दीन, सोमिल, रामलखन यादव, हिमांशु, विष्णु, शिवमंगल, हीरालाल, बाल गोविंद निवासी, शिवरतन, आरती और अनुष्का है। ये सभी यात्री उन्नाव, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, दिल्ली के रहने वाले हैं। बस चालक जंगबहादुर बुलंदशहर का निवासी था। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story