मथुरा श्रद्धालुओं का आगमन शुरू, मंगलवार को तमाम जगह लगा रहा जाम
मथुरा, 16 जुलाई (हि.स.)। मथुरा शहर में श्रद्धालुओं का आगमन जोरों से हो रहा है। मुड़िया पूर्णिमा पर्व से पूर्व ही मथुरा शहर के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि जगह जगह जाम लग रहे हैं। ट्रेफिक जाम के चलते लोगों को उमस वाली गर्मी में जाम के बीच खड़ा होना पड़ रहा है। मंगलवार को शहर के तमाम हिस्सों में जाम देखने को मिला। भूतेश्वर से लेकर स्टेट बैंक चौराहा तक तो ज्यादा ही हालत खराब रहे। शहर की यातायात व्यवस्था बैसे तो पूरी तरह बिगड़ चुकी है लेकिन कई स्थान ऐसे हैं, जहां हर समय जाम लगा रहता है। मंगलवार को जहां गोवर्धन चौराहे पर जाम के हालात रहे, वहीं कृष्णानगर से भूतेश्वर रोड, भूतेश्वर से बीएसए कॉलेज रोड, नया बस अड्डा, स्टेट बैंक चौराहा, डीग गेट मसानी पर भी जाम के हालात रहे। जाम का सबसे बड़ा कारण सड़क पर वाहनों का खड़ा होना रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।