मथुरा : चुनाव मैदान में उतरे 15 में से 12 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

मथुरा : चुनाव मैदान में उतरे 15 में से 12 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा : चुनाव मैदान में उतरे 15 में से 12 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त


मथुरा, 04 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश धनगर को 2,93,407 मतों से हराया है। हेमा मालिनी को 5,10,064 वोट मिले। हालांकि 2019 के मुकाबले भाजपा को 7.58 प्रतिशत मत गिरने का नुकसान हुआ है। 2019 में 60.88 प्रतिशत और 2024 में भाजपा की झोली में 53.3 प्रतिशत मत मिले, जबकि मथुरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव में उतरे 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। 4563 मत नोटा पर भी पड़े।

मंगलवार को हाईवे स्थित मंडी परिसर में कड़ी सुरक्षा में मतगणना सुबह सवा आठ बजे के करीब शुरू हुई। हेमा मालिनी पहले ही राउंड से विजयी बढ़त लेती हुई आगे चलीं। वहीं, कांग्रेस के मुकेश धनगर शुरुआत से दूसरे और बसपा के सुरेश सिंह तीसरे नंबर पर रहे। देर शाम आठ बजे करीब जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की ओर से परिणामों का एलान किया गया। इससे पूर्व शाम को पांच बजे करीब आई तेज आंधी और बारिश के कारण मतगणना पंडालों में अफरा-तफरी मच गई। करीब 20 मिनट तक मतगणना प्रभावित रही। जीत-हार के समीकरणों की बात करें तो इस चुनाव में कांग्रेस को 20 साल बाद अप्रत्याशित रूप से बढ़त मिली है। इसके चलते बसपा का गणित गड़बड़ा गया। वहीं, रालोद के साथ गठबंधन का फायदा भाजपा को भरपूर मिला। जिले की सभी पांचों विधानसभाओं में भाजपा आगे रही। 2,93,407 मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश धनगर को हराया, 510064 वोट हेमा मालिनी को और 216657 मुकेश धनगर व 188417 सुरेश सिंह को मिले। 15 प्रत्याशी खड़े थे मैदान में, 12 की जमानत जब्त हो गयी। कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी जमानत बचाने में कामयाब रहे । भाजपा का मत 2019 के मुकाबले 7.58 प्रतिशत गिरा, 2019 में 60.88 और 2024 में 53.3 प्रतिशत भाजपा का मत रहा।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी ने पूरे दिन कड़ी सुरक्षा का जायजा लिया। बाहर राजनैतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। जो गिनती की निगहबानी भी कर रहे थे। पल-पल के अपडेट मीडिया और सोशल मीडिया को जारी किए जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story