फांसी पर झूलता मिला पीएसी के जवान का शव

फांसी पर झूलता मिला पीएसी के जवान का शव
WhatsApp Channel Join Now
फांसी पर झूलता मिला पीएसी के जवान का शव


मथुरा, 15 फरवरी(हि.स.)। थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित रांची बांगर के पीएसी कैंप में गुरुवार जवान का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रांची बागंर के पीएसी कैंप में जवान फर्रुखाबाद के गांव अभयपुर निवासी 49 वर्षीय अवधेश पुत्र स्व. रामचंद्र का शव गुरुवार कमरे में चादर से फंदा बनाकर लटका हुआ मिला। शव को लटका देख अन्य जवानों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वाकये की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। एसपी सिटी डाॅ. अरविन्द कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि जवान के फांसी लगाने की क्या वजह हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story