बोर्ड मुख्यालय के प्रयागराज में शांतिपूर्ण हुई गणित की परीक्षा
--डीआईओएस और उनकी टीम परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में लगी रही
प्रयागराज, 27 फरवरी (हि.स.)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की गणित की परीक्षा प्रदेश के सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी है। इससे यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल और उनकी टीम ने राहत की सांस लिया है। क्योंकि बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल पिछले 24 घण्टे से बोर्ड मुख्यालय में बने कमांड सेण्टर से सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम पर नजर रखे हुए थे।
प्रयागराज जिले में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों पर 77,903 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में नकल माफियाओं के भी सक्रिय रहने की आशंका को देखते हुए यूपी बोर्ड पूरी तरह से अलर्ट मोड में था। यूपी बोर्ड में डीआईओएस कार्यालय प्रयागराज में बनाए गए कंट्रोल रूम से डीआईओएस पीएन सिंह और उनकी टीम ऑनलाइन मानीटरिंग परीक्षा केंद्रों की किया। इस दौरान डीआईओएस पीएन सिंह ने नौ केन्द्रों की परीक्षा और उनकी दर्जन भर टीम ने तीन दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, लेकिन कहीं पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इस पर डीआईओएस पीएन सिंह और उनकी टीम ने राहत की सांस लिया।
डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में तीन बड़े स्क्रीन और करीब 22 कम्प्यूटर पर ऑनलाइन मानिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम में करीब 40 शिक्षकों और क्लर्कियल स्टाफ को लगाया गया है। डीआईओएस के मुताबिक जिले को तीन सुपर जोन, 8 जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया है। जिले में 20 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही 335 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 335 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और 335 केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम और जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम को बनाया गया है। जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार व बीडीओ बनाए गए हैं।
डीआईओएस ने दावा किया है कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही हैं। उनके मुताबिक प्रयागराज में हाईस्कूल में एक लाख एक हजार 163 और इंटरमीडिएट में एक लाख 887 परीक्षार्थियों को मिलाकर 02 लाख 02 हजार 50 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि परीक्षा को लेकर जिस तरह के फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं, नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भी फोन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर 24 घण्टे मदद मिल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।