काले वस्त्रों में एकत्रित हुईं मातृ शक्तियाें ने जताया विराेध

WhatsApp Channel Join Now
काले वस्त्रों में एकत्रित हुईं मातृ शक्तियाें ने जताया विराेध


मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुईं बर्बरतापूर्ण घटना से नाराज मीरजापुर के महिला संगठनों की पदाधिकारी व मातृशक्ति काले वस्त्र पहनकर एकत्रित हुईं। महिला चिकित्सक से बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मोमबत्ती जलाकर पीड़ित मृत महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना किया।

साथ ही उन्हाेंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। महिला चिकित्सक संग घटना के दोषियों को मृत्युदंड देने तथा देश में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कठोर कानून लागू करने की मांग की। जीडी बिनानी पीजी कालेज प्राचार्य बीना सिंह, ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके बिंदु, पर्यावरणविद विभा वैद्य, डा. कृष्णा सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story