मुरादाबाद : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकली बाइक रैली
मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए शनिवार को मतदाता जागरूकता हेतु अभियान के तहत बाइक रैली निकली। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।
बाइक रैली कलेक्ट्रेट से अंबेडकर पार्क, थाना सिविल लाइन, सिविल डिफेंस चौराहा, पीएसी तिराहा होते हुए सोनकपुर स्टेडियम रामगंगा विहार पहुंची। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक/ शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जागरूकता बाइक रैली निकाली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ निमित /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।