मैच खेलकूद से स्वस्थ्य रहता है शरीर : अलंकार ओमर

मैच खेलकूद से स्वस्थ्य रहता है शरीर : अलंकार ओमर
WhatsApp Channel Join Now
मैच खेलकूद से स्वस्थ्य रहता है शरीर : अलंकार ओमर


- टी 20 मैत्री से युवाओं को खेल के प्रति किया गया जागरूक

कानपुर, 09 मार्च (हि. स.)। आज के दौर में जहां अपने आपको फिट और स्वस्थ्य रखने के लिए हर तरह का प्रयास करते हैं। तो वहीं रविवार को फूलबाग स्थित डीएवी ग्राउंड में टी 20 मैत्री क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं संग वरिष्ठजनों ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही आए हुए लोगों को स्वास्थ्य व खेल के प्रति जागरूक भी किया। टी 20 मैत्री क्रिकेट के आयोजक अजय ने बताया कि आज हम सबने मिलकर इस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिससे कि हमारा युवा खेल खेले और अपने आप को फिट व अन्य बीमारियों से मुक्त रहे।

किराना बाजार के उपाध्यक्ष अलंकार ओमर का कहना है कि हमारी आज की पीढ़ी पूरा समय मोबाइल फोन पर बिता रही हैं साथ ही अपनी आंखें और स्वास्थ्य को भी बिगाड़ रही है। इन्ही सब बातों का ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने 20 ओवर का मैत्री मैच का आयोजन किया है। इससे लोगों को खेल के प्रति जागरूकता भी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story