मूर्तिकार सोनू पाल की बनायी मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र

WhatsApp Channel Join Now
मूर्तिकार सोनू पाल की बनायी मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र


जालौन, 29 सितंबर (हि.स.)। जनपद के मूर्तिकार सोनू पाल ने नवरात्र को ध्यान में रखकर मां भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के साथ-साथ देवी देवताओं की मूर्तियां बनायी हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अबकी बार नवरात्र पर मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप देखने को मिलेगा। पहली बार रामलला की तर्ज पर धनुष बाण के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर माता रानी आएंगी। माता वैष्णो देवी के साथ खाटू श्याम के दर्शन भी भक्तों को होंगे। भगवान शंकर, देवी शक्तियाें की प्रतिमा भी नजर आएंगी।

मूर्तिकार सोनू की मानें तो मिट्टी से लेकर लकड़ी व सजावट आदि सामग्री महंगी हो गई है। महंगाई अपनी जगह है, श्रद्धा अपनी जगह पर है। फिर भी महंगाई को ध्यान में रखकर बनाई गयीं मूर्तियां तीन से 21 हजार रुपये तक की उपलब्ध हैं। सात से दस फुट की मूर्ति बनाई गई है। सात फुट की वैष्णो देवी की प्रतिमा हुबहू बनाई गई है। इसमें पहाड़ों के साथ गुफा है। इसी के साथ पिंडी दर्शन में तीनों देवियों में काली, सरस्वती व लक्ष्मी को आकार दिया गया है। साथ ही खाटू श्याम भी बैठाए गए हैं। जिस स्वरुप में प्रतिमाएं बनाई गई हैं, वह लोगों को खूब भा रही हैं।

तीन अक्टूबर से नवरात्र की धूमधाम शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में आधा दर्जन जगहों पर देवी प्रतिमाएं तैयार हो रही हैं। इन्हीं में से एक कोंच रोड स्थित पीली कोठी पर मेरा सोनू मूर्ति कला केंद्र भी शामिल है। इस बार यहां पर माता रानी के प्रत्येक स्वरूप की प्रतिमाएं बन रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story