कानपुर: रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी भीषण आग
कानपुर,10 जून(हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव में रेलवे लाइन किनारे स्थित झाड़ियों में सोमवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर जाजमऊ से दो यूनिट के साथ अग्निशमन दस्ते के लोग मौके पर पहुंचे और अति शीघ्र आग पर काबू पाया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि कृष्णा नगर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे कतिपय कारणों से झाड़ियों में आग लग गई। आग लगने की जानकारी उस समय हुई, जब आग काफी विकराल हो गई। धुएं का गुब्बार और लपटों को देखते ही स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना पर जाजमऊ स्थित फायर स्टेशन से अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर अतिशीघ्र काबू में कर लिया। आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।