पुलिस महानिदेशक ने निरोगी रहने के लिए योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित

पुलिस महानिदेशक ने निरोगी रहने के लिए योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस महानिदेशक ने निरोगी रहने के लिए योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित


लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का अयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के साथ ही योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम को समाहित किये हुए था।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार,पुलिस महानिदेशक फायर, सर्विस, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय,अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

पुलिस महानिदेशक ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों को योग के महत्व एवं फायदों से अवगत कराते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story