तीसरी मंजिल से गिरा राजमिस्त्री और ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, दोनों की मौत

तीसरी मंजिल से गिरा राजमिस्त्री और ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, दोनों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
तीसरी मंजिल से गिरा राजमिस्त्री और ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, दोनों की मौत


कानपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को दो हादसे हुए और दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में राजमिस्त्री तीसरी मंजिल से गिर गया तो दूसरे हादसे में अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। दोनों शवों का पंचनामा भरते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम भेज दिया।

गुजैनी और पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। गुजैनी के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे पिपौरा निवासी 35 वर्षीय राज मिस्त्री अजय उर्फ लल्लू की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई। भतीजे लकी ने बताया कि अजय के परिवार में पत्नी करिश्मा, बेटे गोपाल और छोटू है। जबकि दूसरा हादसा पनकी पड़ाव में हुआ। यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गई। पनकी सुंदर नगर निवासी पत्नी अंजू ने बताया कि उनके 50 वर्षीय पति रमेश जोशी प्राइवेट कर्मी थे। वह घर से काम पर जाने के लिए निकले थे। पनकी पड़ाव क्रासिंग पार करने के दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भाई बउआ ने बताया कि उनको कम सुनाई देता था।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story