हाई टेंशन विद्युत करन्ट से राज मिस्त्री की मौत

हाई टेंशन विद्युत करन्ट से राज मिस्त्री की मौत
WhatsApp Channel Join Now
हाई टेंशन विद्युत करन्ट से राज मिस्त्री की मौत


फिरोजाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स.)। थाना फरिहा क्षेत्र में मंगलवार को हाई टेंशन विद्युत करंट से युवक की मौत हो गई। वह राज मिस्त्री था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

थाना उत्तर के क्षेत्र नगला करन सिंह निवासी मंजू (40) पुत्र काशीराम राज मिस्त्री था। वह थाना फरिहा के क्षेत्र ललऊआ की ठार में एक मकान का लेटर देखने गया था। मकान का लेटर डालना था। वह लेंटर देखने के लिए छत पर चढ़ा। वहां 11000 वोल्ट के तार छत के काफी नजदीक थे। किसी प्रकार वह तार से छू गया। जिससे उसे करंट लग गया है। करंट लगते ही वह गिर पड़ा। उसके गिरते ही वहां हड़कंप मच गया। वहां पर काफी लोग एकत्रित हो गये, आनंन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। तब तक उसके परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गये। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मौत की पुष्टि होते ही, परिवार के लोग हैरत में पड़ गये। परिवार की महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story