राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर, 02 सितम्बर (हि. स.)। सोमवार को ललपुरा थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव में राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर घर के अंदर ही आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
नदेहरा गांव निवासी शंभूदयाल प्रजापति का पुत्र ज्ञानेंद्र प्रजापति (24) राजमिस्त्री का काम करता था। पिता ने बताया कि वह नशे का आदी था और शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता था। रविवार की रात खाना खाने के बाद भाई और दादी के पास सो गया। उसने घर के अंदर एक कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को ललपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष मयंक चंदेल ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। लेकिन परिजन कोई कारण नहीं बता सके हैं। पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच की जाएगी। मृतक अविवाहित था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।