बरेली में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये जाने पर मुस्लिम समाज में रोष
बरेली, 27 दिसम्बर (हि.स.)। इमामों की शान में तौकीर रज़ा मैदान में हाथों में तख्तियां और नारों के साथ मुस्लिम समाज पैदल मार्च करते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। आईएमसी पदाधिकारी का आरोप है कि लाउडस्पीकर हटवाने के नाम पर मस्जिद के इमामों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी को लेकर आईएमसी पदाधिकारी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देशों का पुलिस सख्ती से पालन कर रही है। चाहे मंदिर हो या मस्जिद या फिर कोई भी धार्मिक स्थल । यहां से लाउड स्पीकर को हटवाया जा रहा है। इसी प्रकरण में आईएमसी प्रमुख की अगुआई में पदाधिकारियों ने चौकी चौराहा से पैदल मार्च किया।
आईएमसी पदाधिकारी डॉक्टर नफीस का कहना था कि न्यायालय के आदेश अनुसार धार्मिक स्थलों से लाउउस्पीकर की आवाज का पैमाना तय किया गया है। जिसका पालन मस्जिदों में भी किया जा रहा है। उसके बावजूद सुबह-शाम मस्जिदों में पुलिसकर्मी चक्कर लगा कर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को भी उतरवा रहे हैं। विरोध करने पर इमाम के साथ अभद्रता कर रहे हैं, जिसको लेकर आईएमसी में रोष है। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है।
नदीम खां ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक माहौल पैदा किया जा रहा है। मस्जिद के इमामों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में डॉ. नफीस, नदीम खां, मुनीर इदरीसी अफजल बेग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।