युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बांस की बल्ली पर लटकता मिला शव
बाराबंकी, 11 अगस्त (हि.स.)। गांव के ही निकट आम की बाग़ की रखवाली के लिए तिरपाल की झोपड़ी बनाकर रह रहे एक 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बांस की बल्ली में लटकता मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम नेवला करसंडा निवासी शब्बीर अली का पुत्र मो0 साहिल (19) बाराबंकी बहराईच हाइवे पर स्थिति महबूब उर रहमान किदवई की आम की बाग की रखवाली का कार्य करता था। गांव के ही निकट स्थित बाग में बांस की बल्ली के सहारे तिरपाल तान कर उसी में रहता है। रविवार की सुबह लोगों ने देखा कि मो0 साहिल का शव बांस की बड़ेर में रस्सी के फंदे से लटक रहा है। सूचना फैलते ही घर व गांव में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पीआरवी व मसौली ने शव को कब्जे में लेते हुए तलाशी ली तो मृतक के पास मोबाइल मिला ।जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसी के आधार पर कार्रवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।