मुठभेड़ में शहीद आरक्षी के परिवार को मिली डेढ़ करोड़ की अनुग्रह राशि

मुठभेड़ में शहीद आरक्षी के परिवार को मिली डेढ़ करोड़ की अनुग्रह राशि
WhatsApp Channel Join Now
मुठभेड़ में शहीद आरक्षी के परिवार को मिली डेढ़ करोड़ की अनुग्रह राशि


कन्नौज, 15 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में विशुनगढ़ में शहीद हुए आरक्षी सचिन राठी के परिवार को डेढ़ करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी है।

एसपी ने बताया कि वर्ष 2019 बैच के आरक्षी सचिन राठी जो 25 दिसम्बर 2023 को थाना बिशुनगढ़ में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। इस पर उनकी नॉमिनी माता गीता देवी को पुलिस सैलरी पैकेज पॉलिसी के अंतर्गत इंश्योरेंस का 75 लाख रुपये और कन्नौज पुलिस एवं कानपुर रेंज के अन्य जनपदों के पुलिस कर्मियों ने अपने वेतन से सहयोग राशि 69 लाख 73 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। कुल मिलाकर शहीद परिवार को एक करोड़ 44 लाख 73 हजार 6400 रुपये मिले हैं। इसके अलावा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story