शहीद उधम सिंह की जयंती मनी, पुलिस के जवानों ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया

शहीद उधम सिंह की जयंती मनी, पुलिस के जवानों ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया
WhatsApp Channel Join Now
शहीद उधम सिंह की जयंती मनी, पुलिस के जवानों ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया


शहीद उधम सिंह की जयंती मनी, पुलिस के जवानों ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया


-भजन, वेद, कुरान, बाइबिल और गुरुग्रंथ का पाठ किया गया

वाराणसी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। स्वतंत्रता समर के महान सेनानी शहीद उधम सिंह की 124वीं जयंती मंगलवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई गई। गोदौलिया गिरजाघर चौराहे के समीप स्थित शहीद उधम सिंह पार्क में शहीद उधम सिंह ट्रस्ट और शहीद उधम सिंह समिति के बैनर तले जुटे लोगों ने परम्परा का निर्वहन कर जयंती मनाई। इस दौरान पुलिस लाइन से आई पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने जिला प्रशासन की ओर से परम्परानुसार शहीद के सम्मान में उनके मूर्ति के समक्ष गार्ड आफ ऑनर दिया और 32 फायर की सलामी भी दी। प्रकाशोत्सव की शुरुआत में पुलिस के जवानों ने बैंड और बिगुल बजाया। इसके बाद कीर्तन, भजन, वेद, कुरान, बाइबिल और गुरुग्रंथ का पाठ किया गया। इसके बाद सर्वदलीय सभा का भी आयोजन किया गया।

सभा में अतिथियों का स्वागत कर ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने कहा कि देश में 14 नवम्बर को मनाये जाने वाले बाल दिवस को गुरु गोविन्द सिंह के चारों साहिबजादों के शहादत दिवस के रूप में 26 दिसम्बर को बाल दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। सभा में गिरजाघर चौराहे का नाम शहीद उधम सिंह की मांग की गई। सभा में भाई रंजीत सिंह, अजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरेंद्र शुक्ला, डॉ सत्यदेव सिंह, विजय नारायण सिंह आदि की भी मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story