शहीद अंशुमान की मां ने कहा 'बंद होनी चाहिए अग्निवीर योजना'

WhatsApp Channel Join Now
शहीद अंशुमान की मां ने कहा 'बंद होनी चाहिए अग्निवीर योजना'


रायबरेली,09जुलाई(हि.स.)। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने कहा,'अग्निवीर योजना गलत है। इसे बंद किया जाना चाहिए। चार साल में किसी को हटाना ठीक नहीं है।' मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से ये बातें कहीं।

मंजू सिंह ने कहा कि उनके पति और बेटा दोनों सेना में थे और यह बात अजीब लगती है कि एक जवान को चार साल में हटा दिया जाय। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उन्होंने यह मांग उठाई है। मंजू सिंह की बात पर राहुल ने कहा, 'आप फिक्र मत कीजिए, हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।'

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। उन्होंने अपने शौर्य का परिचय देते हुए भयावह आग की लपटों के बीच कई लोगों को बचाकर अपना अदम्य साहस दिखाया था।

दरअसल, 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय टेंटों में आग लग गई थी। इस आग में कई लोग फंस गए थे, लेकिन रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह कई लोगों को बचाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। अंशुमान की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी। उनकी मां और पत्नी ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। अंशुमान मूल रूप यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे और उनका परिवार वर्तमान में लखनऊ में रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story