संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


जौनपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उसराव गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव निवासी गिरिराज सिंह की बेटी नेहा 22 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व 6 जून को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उसराव गांव निवासी आशुतोष सिंह से हुई थी। रविवार की रात नेहा की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे उलटी होने लगी। ससुराल पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में उसे क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां गम्भीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाते समय उसकी मौत हो गई।

विवाहिता के पति ने मौत की सूचना विवाहिता के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सन्दर्भ में सोमवार को जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी जहरीले पदार्थ ो सेवन से मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story