कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आई विवाहिता की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आई विवाहिता की मौत


मीरजापुर, 04 अगस्त (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में रविवार की सुबह मिट्टी के मकान की लिपाई कर रही विवाहिता की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

भटवारी गांव निवासी सभा मौर्या की पत्नी सुशीला देवी (35) रविवार की सुबह लगभग नौ बजे अपने कच्चे मकान के घर के जमीन लिपाई कर रही थी। इस दौरान कमरे के फर्श पर रखे लोहे के कुलर में उतर रहे करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने महिला को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, वहां परिक्षण के दौरान डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story