विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हत्या का आरोप
कानपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी तेज स्वरुप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चकेरी थाना क्षेत्र के गिरिजा नगर श्याम नगर निवासी अश्विनी उर्फ गोलू यादव की पत्नी ममता यादव (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस पर चकेरी एसीपी के साथ खुद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की । मौके पर मजिस्ट्रेट भी जांच के लिए पहुंचे हैं। जानकारी मिली है कि ममता की शादी 2019 में हुई थी। घटना को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिवार से जो भी तहरीर मिलेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।