हमीरपुर में हुआ शादी स्कैम, सम्मेलन में शादी के नाम पर रकम लेकर फरार

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर आयोजन कराने का झांसा देकर ग्रामीणों को फंसाने वाले समाजसेवी ऐन वक्त पर गायब हो गए। दूल्हा एवं दुल्हन पक्ष दोपहर से आकर कार्यक्रम स्थल पर बैठे रहे। शाम तक आयोजक गण गायब रहे।

सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि अपनी पुत्री आरती का विवाह मौदहा क्षेत्र के शायर गांव निवासी देवराज के साथ तय किया था। शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में कस्बे के गायत्री तपोभूमि से 14 अप्रैल को होनी थी। दोनों पक्षों ने सामूहिक विवाह आयोजको को 1 लाख 60 हजार रुपए की नगदी मुहैया कराई थी। बताया कि तय समय पर दोनों पक्ष गायत्री तपोभूमि में आ गए थे। लेकिन आयोजन कर्ता गायब थे। इससे दोनों पक्ष परेशान रहे। लड़की पक्ष ने बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन गोपाल सोनी की ओर से किया गया है। आयोजन की जो रसीद दी गई है उसमें अहिंसा दल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखा हुआ है और भाजपा के सहयोगी घटक होने का दावा किया गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किशन व्यास ने बताया कि भाजपा का ऐसा कोई संगठन नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story