दिवाली के लिए सजे बाजार, अब घरों की बारी...
मीरजापुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। प्रकाश पर्व दीपावली पर लोग घरों को सजाने में जुट गए हैं। इस बार महंगाई की मार सजावट के सामान पर अधिक पड़ रही है। हालांकि बाजारों में सस्ते दर पर चीनी सामान तो काफी है, लेकिन लोगों में चीनी सामान के प्रति उत्साह कम नजर आ रहा है। जिसे देख दुकानदार थोड़े परेशान हैं।
दुकानदारों का कहना है कि गत वर्ष का जो सामान दुकानों में भरा हुआ है, उसे ही बेचने का प्रयास किया जा रहा है। दुकानदारों की मानें तो लोगों में चीनी उत्पाद के प्रति उत्साह कम है। बाजार में सजावट के सामान के रूप में दरवाजों पर लटकाने के लिए कपड़े व कागज की झालर है तो दीवारों पर चिपकाने के लिए डिजाइनर सीट उपलब्ध है। सजावट का सामान भी 50 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक बिक रहा है। पिछले साल के मुकाबले यह दाम काफी ज्यादा है।
लाइटों में हैं काफी वेरायटी
घरों को सजाने और दीपावली पर उजियारा अधिक दिखाने के लिए लाइटिंग की वैरायटी काफी नजर आ रही है। बाजार में इस समय मल्टी लाइट, घूमने वाला बल्ब, एलीडी डेकोरेशन लैंप, झालर, स्टार लाइट, घंटी लाइट, दीया लाइटें ज्यादा हैं। दुकानदारों ने इन्हें दुकान के बाहर मेज लगाकर सजा दिया है। इनमें अधिकांश लाइटें चाइनीज भी हैं। इतना ही नहीं, दीवारों पर लड़ी लगाने के लिए इस बार लोगों की मांग ज्यादातर घूमने वाले देशी बल्ब के अलावा जीरो वाट के बल्ब की लड़ियों की मांग ज्यादा है। ये लाइटें 200 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक बिक रही हैं।
दीपावली को लेकर ग्राहकों में उत्साह
दुकानदार संजोग सिंघानिया ने बताया कि दीपावली को लेकर बाजार में कई नए आइटम हैं और ग्राहक उन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। वहीं सुधीर कुमार सिंघानिया बताते हैं कि बाजार में नए आइटमों की भरमार है। दीपावली को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।