करवा चौथ के लिए दुल्हन की तरह सजा बाजार, जमकर हुई खरीदारी
- वस्त्र, आभूषण और सौंदर्य प्रसाधन की दिखी लंबी श्रृंखला
मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र व दशहरे के बाद सुहागिनों के प्रिय पर्व करवा चौथ की तैयारियों लेकर बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ दिखी। वहीं अच्छी खासी हुई खरीदारी से दुकानदार भी उत्साहित दिखे।
नवरात्र से शुरू हुए त्योहारों के क्रम में वासलीगंज, घंटाघर, त्रिमोहानी, पक्का घाट आदि स्थानों पर महिलाओं के लिए वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी श्रृंखला मौजूद है। दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है। सामान का विशेष प्रकार से डिस्प्ले तैयार करवाए गए हैं, जो महिलाओं को आकर्षित कर सके। वैसे एक नवंबर को सुहागिनों का पर्व करवा चौथ मनाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने बाजार पहुंची।
करवा चौथ को लेकर बाजार भी दुल्हन की तरह सजा है। ज्वैलरी, चूड़ी और कपड़ों वाली दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ दिखी। बाजार में नई किस्म के आभूषण और चूड़ियां मौजूद हैं, जिन्हें सुहागिनें पसंद कर रहीं हैं। इससे बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आया। सोलह श्रृंगार के लिए पारंपरिक परिधान के लिए साड़ियों की खरीदारी खूब हुई। इसमें सूरत और बनारसी साड़ियों की मांग अधिक थी।
साड़ी विक्रेता पंकज ने बताया कि महिलाएं इस बार हल्की और कढ़ाई वाली साड़ियां अधिक पसंद कीं। डिजाइनदार साड़ी एक हजार से लेकर तीन हजार तक बिकीं। वहीं करवा, चूरा, खिलौनी, पूजा कलेंडर, सींक, चलनी भी खूब बिकीं।
लाल रंग के सूट और साड़ी की मांग
पारंपरिक लाल रंग के वस्त्र की सबसे अधिक मांग है। करवा चौथ पर अधिकतर महिलाएं लाल रंग की साड़ी, सूट या अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं, इसलिए बाजार में लाल रंग के सूट और साड़ी की खरीदारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह है। इसके अलावा डिजाइनर सूट और साड़ी भी महिलाओं को खूब भा रहे हैं। वासलीगंज के सूरज दुबे का कहना है कि करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाएं लाल, रानी, नारंगी और हरे रंग के सूटों को अन्य रंगों की तुलना में ज्यादा पसंद कर रही हैं।
उपहार के लिए खास ज्वैलरी
आभूषणों से महिलाओं के लगाव को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए कम कीमत में डिजाइनर ज्वैलरी की लंबी श्रृंखला मौजूद है। इसके डिजाइन आकर्षक होने के साथ ही यह वजन में भी हल्के हैं। इस कारण यह सभी की पहुंच में हैं। इनमें डिजाइनर लटकन, सोने की अंगूठियां और कान की बाली शामिल है। ज्वैलर्स पप्पू ने बताया कि त्योहारों पर उपहार के रूप में भेंट करने के लिए यह ज्वैलरी तैयार करवाई है। इसकी खास बात यह है कि इसके डिजाइन सुंदर व आकर्षक हैं और वजन में हल्की है। इस कारण कीमत भी सभी की पहुंच में है। यह ज्वैलरी सभी को भा रही है।
करवा चौथ पर महंगाई की मार
करवा चौथ को लेकर दुकानें तो सज गई हैं। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार हर वस्तु पर महंगाई का असर है। फिर भी बाजार में भीड़ दिख रही है। कपड़े, कास्मेटिक, जनरल स्टोर व ब्यूटी पार्लर पर लोग पहुंच रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ के करीब पांच दिन पूर्व से बाजारों में रौनक शुरू हो जाती थी। इस बार लोग आ रहे हैं, मगर उनकी संख्या पहले से कम है। कारण, महंगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।