ट्रैक्टर से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो की मौत, दो घायल
फतेहपुर, 02 मई (हि.स.)। जिले में बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ट्रैक्टर से टकरा गये। अस्पताल में चिकित्सक ने दो बाइक सवार मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और कार्रवाई की।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे के समीप नंदापुर सैमसी मोड़ के निकट ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार जय सिंह (22) पुत्र राकेश निवासी बरेठर खुर्द तथा अजय सिंह (25) पुत्र कुंदन निवासी नगुवापुर तथा संजय (22) पुत्र राम प्रकाश निवासी करसवा थाना मलवां व रंजीत (35) पुत्र मुन्नीलाल निवासी मोहल्ला हनुमानगढ़ी कस्बा खजुहा घायल हो गए। चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर जय सिंह व अजय सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल संजय व रंजीत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम अभिनित कुमार तथा क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी दोनों मृतक के परिजनों की दे दी गई है। शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।