फतेहपुर : पंजाब के तीन लोगों की मार्ग दुर्घटना में मौत

फतेहपुर : पंजाब के तीन लोगों की मार्ग दुर्घटना में मौत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहपुर : पंजाब के तीन लोगों की मार्ग दुर्घटना में मौत


फतेहपुर, 07 जून (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार की दोपहर में हुए मार्ग दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब प्रांत के अमृतसर जिले के रहने वालों के रूप में हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस के मुताबिक, कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार कार जैसे ही खागा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो स्थित भोगलपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सौ मीटर की खंती में जाकर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। यह देख आसपास से गुजर रहे राहगीर दौड़कर पास पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बचाव कार्य शुरू करते हुए तीनों सवारों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि कार सवार तीनों मृतक व्यक्तियों की पहचान जसवीर सिंह (50), हरचरन प्रीत (32) व गुरप्रीत सिंह (30) निवासीगण मतेवाड़ा, थाना सुल्तानगढ़ जनपद अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। जसवीर के नाम पर एक लाइसेंसी रिवाल्वर कार से मिला है। तीन एंड्रॉइड मोबाइल भी कार से मिले हैं। फोन के रिसीव कॉल के नंबरों से संपर्क करने पर पता चला कि तीनों कार सवार अमृतसर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहे थे। इस बीच सड़क हादसे के शिकार हो गए।

क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के पलटने से हादसा हुआ है। घटना में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story