लखनऊ के लिए फिल साल्ट तो कोलकाता के लिए मार्कस स्टायनिश सबसे बड़ी चुनौती

लखनऊ के लिए फिल साल्ट तो कोलकाता के लिए मार्कस स्टायनिश सबसे बड़ी चुनौती
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ के लिए फिल साल्ट तो कोलकाता के लिए मार्कस स्टायनिश सबसे बड़ी चुनौती


कानपुर, 02 मई (हि.स.)। फिल साल्ट इस आईपीएल संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तो मार्कस स्टायनिश लखनऊ सुपर जायन्टस के लिए बेहतरीन और मैच जिताऊ उपकरण के रुप में अपने आप को स्थापित करने में सफल हो चुके हैं। साल्ट ने दूसरे ओपनर सुनील नरेन के साथ मिलकर कई मैचों में पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए कई मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत से नवाजने का काम किया है। ऐसे में आगामी मैच में फिल साल्ट लखनऊ के गेंदबाजों के लिए पूरी तरह से चुनौती पेश करेंगे तो वहीं लखनऊ के बेस्ट ऑलराउन्डर के रूप में मार्कस स्टायनिश कोलकाता के गेदबाजों को चुनौती पेश करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिल साल्ट बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए और 33 गेंदों पर 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े थे। उन्होंने इस आईपीएल के सत्र में अभी तक खेले 9 मैचों में 49 के औसत से 392 रन बनाए हैं। वो इस सीजन में 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स में इससे पहले इंग्लैण्ड के ही जेसन राय टीम के सक्रिय सदस्य के रूप में मौजूद रहे थे। उनके बाहर निकलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए जेसन राय के प्रतिस्थापन के रूप में फिल साल्ट को लाये जिसका उन्हें पूरा फायदा भी मिला।

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद नवीनतम नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद यह आईपीएल में साल्ट का दूसरा सीजन होगा। उन्हें केकेआर ने उनके आरक्षित नीलामी मूल्य 1.5 करोड़ रुपये पर खरीदा था। वहीं लखनऊ के लिए मार्कस स्टायनिश का बल्ला इस सीजन ज्यादा नहीं चल पाया, वह लगातार संघर्ष कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने कमाल कर दिया। स्टायनिश ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक 56 गेंद पर ठोक डाला। इतना ही नहीं बल्कि स्टायनिश अंत तक नाबाद भी रहे। वह लखनऊ को मैच जिताकर ही वापसी मैदान से बाहर गए। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के लिए आलराउन्डर की भूमिका का जबरदस्त निर्वाह किया। रविवार को इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में यह दोनों खिलाड़ी ही एक दूसरी टीम के लिए चुनौती पेश करने को पूरी तरह से तैयार है। यही नहीं ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को मैच जिताने के लिए भी पूरी तरह से तैयारी में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story