'रन फॉर यूनिटी में थाना प्रभारी एवं कर्मचारी हुए शामिल, दिए एकता के संदेश

WhatsApp Channel Join Now
'रन फॉर यूनिटी में थाना प्रभारी एवं कर्मचारी हुए शामिल, दिए एकता के संदेश


फिरोजाबाद, 31 अक्तूबर (हि.स.)। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर मंगलवार को जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाइन फिरोजाबाद पर 'रन फॉर यूनिटी' मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, कर्मचारियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए दौड़ लगाए।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद में स्थित खेल मैदान से एकता दौड़ (यूनिटी रन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इसके बाद एएसपी द्वारा सभी उपस्थित पुलिस कर्मचारी, अधिकारी को सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा दिये गये एकता के संदेश के बारे में बताते हुए सभी को एकता के सूत्र में बँधे रहने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय, जिला रेडियो नियन्त्रण फिरोजाबाद, अभिसूचना इकाई एवं पुलिस लाइन फिरोजाबाद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थति रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story